आजम खान की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई

आजम खान की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में नहीं हुई सुनवाई

नई दिल्ली, 03 फरवरी। समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकेगी। मामला जिस बेंच में सूचीबद्ध था, उसके अध्यक्ष जस्टिस एल नागेश्वर राव उपलब्ध नहीं है। इस वजह से बेंच नहीं बैठी है। दो साल से जेल में बंद आज़म खान ने चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की है। 10 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को पैन कार्ड में फर्जीवाड़े के एक मामले में जमानत दे दी थी लेकिन कई दूसरे मामलों की वजह से आजम खान जेल में बंद हैं। आजम खान उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,72,433 नए केस, 1008 लोगों ने तोड़ा दम

Related Articles

Back to top button