आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

छिंदवाड़ा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

छिंदवाड़ा, 29 दिसंबर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार शाम को कुकड़ा चिमना गांव में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार की तीन सदस्यों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मोहखेड़ा के तहसीलदार मीना दशरिया ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर शाम उस समय हुई जब परिवार के सदस्य खेत में काम कर रहे थे और अचानक भारी बारिश हो गई। अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश से बचने के लिए उन्होंने एक झोपड़ी में शरण ली लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से शकूर सिंह उइके (45), उनकी पत्नी भगाबाई उइके (43) और उनके पोते अंकित धुर्वे (10) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उप मंडल अधिकारी (एसडीएम) श्रेयांश कुमट ने बताया कि मृतक परिवार के परिजनों को नियमानुसार चार-चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ओमीक्रोन के कहर से बचा हुआ है एशिया, लेकिन मामलों में वृद्धि अपरिहार्य है

Related Articles

Back to top button