आईएस-के ने ली काबुल बस विस्फोट की जिम्मेदारी
आईएस-के ने ली काबुल बस विस्फोट की जिम्मेदारी
नई दिल्ली, 15 नवंबर। इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान शाखा या आईएस-के ने काबुल में एक बस में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। विस्फोट 13 नवंबर को राजधानी शहर के दश्त-ए-बारची इलाके में हुआ था।
पहले यह माना जाता था कि पीड़ितों में अफगान पत्रकार हमीद सैघानी भी शामिल थे, लेकिन सूत्रों ने खामा प्रेस को बताया कि सैघानी की हत्या काबुल के उत्तरी हिस्से में की गई थी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर कोरिया देश के थ्री रिवॉल्यूशन पर आयोजित करेगा सम्मेलन
आईएस-के ने दावा किया कि उन्होंने बस में बम रखे थे जिसमें 20 लोग मारे गए थे। हालांकि तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि केवल एक नागरिक मारा गया और तीन अन्य घायल हुए थे।
आईएस-के एकमात्र आतंकवादी समूह है जो 15 अगस्त को तालिबान द्वारा देश पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान में हमले करता है। रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी ओर तालिबान ने आतंकवादियों को कम आंका गया है और पिछले तीन महीनों में 600 आईएस-के सहयोगियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
उत्तर कोरिया देश के थ्री रिवॉल्यूशन पर आयोजित करेगा सम्मेलन