आईएमएस में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया
आईएमएस में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया
नोएडा, नवंबर। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) ने सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। छात्रों में सुरक्षित यातायात के प्रति प्रतिबद्धता एवं जागरूकता फैलाई गई। यातायात सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं क्विज भी आयोजित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक करना है। युवा वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें, सीट बेल्ट का प्रयोग करें एवं नशे में गाड़ी न चलाएं। इस दौरान पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन, कविता, संवाद एवं जिंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
तीन शराब तस्कर गिरफ्तार