अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

ग्रेटर नोएडा, 21 दिसंबर। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर सदर तहसील के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सदर तहसील के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक अधिकारी दिवस 2021 आयोजित किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ऑटो चालक पर लाखों की चोरी का आरोप

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ ही जन सामान्य शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के जीवन स्तर में सुधार के साथ ही विभिन्न स्तर से अल्पसंख्यकों के विकास के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के सर्वांगीण विकास के संबंध में अपन-अपने विचारों एवं सुझावों को प्रस्तुत करने के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के अभिभावकों की पुत्री की शादी अनुदान योजना 2021 के तहत लाभार्थियों को सांकेतिक चेक भी प्रदान किए गए।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

पायनियर ने सुपर क्लब को छह विकेट से शिकस्त दी

Related Articles

Back to top button