अलग-अलग कारणों से तीन लोगों ने आत्महत्या की
नोएडा में अलग-अलग कारणों से तीन लोगों ने आत्महत्या की
नोएडा, 27 नवंबर। थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के हरौला गांव में सहमति संबंध (लिव इन रिलेशनशिप) में रह रही एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते शुक्रवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मूल रूप से जनपद पटना की रहने वाली कुमारी बॉबी राज (23 वर्ष), हरौला गांव में एक मकान में किराए पर रह रही थी। बीती रात को बॉबी ने अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतका के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।
वहीं, जनपद गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर जेल में बंद एक कैदी ने जेल के रसोई घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे जनपद अलीगढ़ के
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
प्रदेश में भारी वाहन की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत
थाना बन्नादेवी क्षेत्र से 10 वर्ष पूर्व डकैती एवं हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तीन साल पहले उसे अलीगढ़ जेल से यहां गौतम बुद्ध नगर जेल में भेजा गया था।
जेल के अधिकारियों अनुसार मृतक की प्रेमिका की शादी तय हो गई थी और इस बात से वह अवसाद में था। एक अन्य मामले में, थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव के एक युवक ने बेरोजगारी से तंग होकर आत्महत्या कर ली।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दिलीप (31) ने बीती रात पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने लिखा है कि वह काफी दिनों से बेरोजगार था, जिसकी वजह से वह यह कदम उठा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
हमें नड्डा को जवाब देने की जरूरत नहीं : मोइत्रा