प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आये

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आये

ईटानगर, 28 अक्टूबर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,120 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि बुधवार को 28 और लोगों के इस महामारी से स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,725 हो गई है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी 115 लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 99.28 प्रतिशत है। राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 280 है।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी तक 11,83,303 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

आरएसएस की 3 दिवसीय मंथन बैठक शुरू, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने किया उद्घाटन

Related Articles

Back to top button