अयोध्या: ट्रांसफार्मर में लगी आग, एक हजार से अधिक आबादी गर्मी में झुलस..

अयोध्या: ट्रांसफार्मर में लगी आग, एक हजार से अधिक आबादी गर्मी में झुलस..

अयोध्या, 13 अगस्त। सोहावल उपकेंद्र के 11 केवी फीडर सुचित्तागंज के ग्राम पंडितपुर में ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता रहा, लेकिन अफसोस कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। सभी अधिकारी फोन को बिजी कर सोते रहे। इसके बाद से गांव में बिजली नहीं आ रही। एक हजार से भी अधिक की आबादी गर्मी में झुलस गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने अयोध्या दौरे पर हर बार आकर अधिकारियों को फटकार लगाकर जाते हैं कि बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें। इसे लेकर मंडलायुक्त नवदीप रिनवा भी हर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। शुक्रवार की शाम ग्राम पंडितपुर में लगा ट्रांसफार्मर अचानक धू-धू कर जलने लगा। लोगों ने जब बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ व जेई को देनी चाही तो सभी का नंबर नॉट रीचेबल बताता रहा। आग लगने के बाद से इलाके में बिजली संकट गहरा गया है। उमस भरी गर्मी में पूरी रात लोग बिलबिला उठे। इस बारे में जब एसडीओ अमरेश कुमार, जेई सोहावल अशोक सिंह से बात करने के लिए फोन मिलाया तो नॉट रीचेबल व नंबर पर इनकमिंग कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है बता रहा था, जबकि एक्सईएन आरएस मौर्य ने फोन उठाना ही मुनासिब नहीं समझा।

दीदारे ए हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button