अमेरिकी नौसेना ने परीक्षण के दौरान एजिस से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को रोका….

अमेरिकी नौसेना ने परीक्षण के दौरान एजिस से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल को रोका….

वाशिंगटन, । एजिस युद्ध प्रणाली से सुसज्जित अमेरिकी नौसेना क् एक जहाज ने इस सप्ताह एक अभ्यास के दौरान अपनी उड़ान के टर्मिनल चरण के दौरान मध्य दूरी तक मार कर सकने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक रोक दिया।
अमेरिका के रक्षा विभाग ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गत 28 मार्च को अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने नौसेना के सहयोग से यह परीक्षण किया है। एजेंसी ने परीक्षण के अंतिम चरण में मध्यम दूरी तक मार कर सकने वाली बैलिस्टिक के लक्ष्य का पता लगाने, ट्रैक करने, संलग्न करने और अवरोधन करने के लिए एजिस बेसलाइन-9 से सुसज्जित जहाज की क्षमता प्रदर्शित की।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button