अमेरिका में 45 हजार से अधिक पुलों की हालत खस्ताहाल : रिपोर्ट

अमेरिका में 45 हजार से अधिक पुलों की हालत खस्ताहाल : रिपोर्ट

वाशिंगटन, 18 नवंबर। अमेरिका में 45,000 से अधिक पुल इतनी बुरी तरह से खराब हो गए हैं कि संघीय राजमार्ग प्रशासन ने उन्हें पिछले साल के नेशनल ब्रिज इन्वेंटरी में खराब स्थिति में सूचीबद्ध किया है। एक मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बुधवार को प्रकाशित यूएसए टुडे की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि देश के सभी पुलों का कुल 7 फीसदी खराब स्थिति में है। सिर्फ पांच राज्यों में (आयोवा, पेंसिल्वेनिया, इलिनोइस, ओक्लाहोमा और मिसौरी) अमेरिका में सभी खराब पुलों का एक तिहाई हिस्सा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस महीने की शुरूआत में, कांग्रेस ने बुनियादी ढांचे के खर्च में 1.2 ट्रिलियन डॉलर के बजट को मंजूरी दी थी, जिसमें से 40 अरब डॉलर का इस्तेमाल पुल की मरम्मत और प्रतिस्थापन पर किया जाएगा। पैसा अगले पांच वर्षों में खर्च किया जाएगा।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग के साथ किया बलात्कार

Related Articles

Back to top button