अमित शाह और राजनाथ आज उत्तर प्रदेश में करेंगे प्रचार

अमित शाह और राजनाथ आज उत्तर प्रदेश में करेंगे प्रचार

लखनऊ, 27 जनवरी। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिये पहले चरण के मतदान वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिये प्रचार कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाह गुरुवार को सुबह 11.15 बजे वृन्दावन पहुंच कर बांके बिहारी जी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.10 बजे वह मथुरा में गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्या मंदिर में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। इसके बाद वह दोपहर 01.25 बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर बैठक करेंगे। शाह दिन में 03.05 बजे गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में स्थित सतोहा गांव में घर-घर जाकर जनसम्पर्क करेंगे। इसके

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

इन 8 अदाओं से महिलाएं पुरुषों का जीत सकती हैं दिल

पश्चात सायं 04.15 बजे वह दादरी विधानसभा के तुगलपुर गांव में घर-घर जनसम्पर्क करेंगे। शाह सायं 05.15 बजे दादरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 01.00 बजे गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी महामाया मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 01.25 बजे वह मोदीनगर में एबीएस गार्डन में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद कर मोदीनगर में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गुरूवार को बिजनौर में सुबह 11.00 बजे काकरान वाटिका तथा दोपहर 12.30 बजे नजीमाबाद में प्रभावी मतदाताओं के साथ संवाद करेंगें। इसके पश्चात वह धामपुर में घर-घर जनसंपर्क करेंगे। वहीं, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हापुड़ में और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मेरठ जिले में किठौर और मेरठ शहर में जनसंपर्क करेंगे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

ऑफबीट कोर्स में भरपूर संभावनाएं

Related Articles

Back to top button