अज्ञात युवक का शव मिला
ट्रॉनिका में अज्ञात युवक का शव मिला
लोनी, 16 दिसंबर। ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में जीवन गेट के पास करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है। युवक ने पीले सफेद रंग की स्वेट शर्ट व नीले रंग की पेंट पहनी हुई है। ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी का कहना है कि शव पर किसी तरह की चोट के गहरे निशान नहीं पाए गए हैं, हल्के खरोंच के निशान मिले हैं। प्रथम दृष्टया युवक नशेड़ी प्रतीत होता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री टेनी के इस्तीफे की मांग पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, फूंका पुतला