अजय मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर लोक सभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

अजय मिश्रा को हटाने की मांग को लेकर लोक सभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली, 16 दिसंबर। लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को लोक सभा में जमकर हंगामा हुआ।

प्रश्नकाल के दौरान जब लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रश्न पूछने का मौका दिया तो उन्होंने लखमीपुर हिंसा के मामले में अजय मिश्रा पर निशाना साधना शुरू कर दिया। स्पीकर लगातार उनसे प्रश्न पूछने की अपील करते रहे।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाया

इसके साथ ही हंगामा करने वाले सांसदों को फटकार लगाते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन तख्तियां लहराने और नारे लगाने के लिए नहीं है। इस दौरान ओम बिरला लगातार ये भी कहते रहे कि सभी विषयों को उठाने का मौका दिया जाएगा लेकिन प्रश्नकाल तो चलने दीजिए।

स्पीकर की अपील को अनसुना करते हुए विरोधी दलों के सांसद अजय मिश्रा और लखीमपुर कांड को लेकर नारेबाजी करते रहे, तख्तियां लहराते रहे। इस हंगामे और नारेबाजी को देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

बेटे आर्यन की रिहाई के 46 दिन बाद शाहरुख खान ने दिखाई झलक, बॉडी देख हैरान फैंस

Related Articles

Back to top button