अखिल भातीय किसान सभा की बैठक मे बोले वक्ता अनेक मुददो पर की चर्चा सरकार से की मांग

अखिल भातीय किसान सभा की बैठक मे बोले वक्ता अनेक मुददो पर की चर्चा सरकार से की मांग

चान्दपुर, 15 दिसंबर। अखिल भारतीय किसान सभा कार्यकर्ताओ की एक आवश्यक बैठक कामरेड अमर सिंह के निवास मौहल्ला पतियापाड़ा मे सम्पन्न हुयी जिसमे किसान नेताओ ने किसानो से सम्बन्धित अनेक समस्याओ के समाधान की मांग रखते हुए कृषि कानूनो के आगे की लड़ाई जारी रखने पर आम सहमति हुयी। कामरेड बदरूल इस्लाम की अध्यक्षता एवं कामरेड शेर सिंह के संचालन मे हुयी बैठक मे तीनो कृषि कानूनो की वापसी से आगे की लड़ाई लड़ी जाने पर विचार विमर्श किया गया तथा गत वष्र का गन्ना भुगतान शीघ्र कराये जाने और आलू का समर्थन मूल्य घोषित कर फसल पकने पर बकाया आलू का मसमर्थन खरीदारी की व्यवस्था किये जाने की मांग भी की गई। वक्ताओ ने कहा कि सभी फसलो को समर्थन मूल्य के दायरे मे लाया जाये तथा बिजली के बढ़े दाम भी वापिस लिये जये। बैठक मे अखिल भारतीय किसान सभा कार्यकर्ताओ ने आगे कहा गया कि सरकारी टयूबवैल व नहरो की सिंचाई निःशुल्क के आधार पर की जाये और निजि नलकूपो की विद्युत दर भी निःशुल्क किये जाने की मांग की। किसान नेता कामरेड ़ऋषिपाल सिंह ने कहा कि बिजली के बढ़े दाम वापिस लिये जाने की मांग की। बैठक मे किसानो के जनजागरण हेतु आगामी 23 दिसम्बर को चौधरी चरण सिंह जयंती पर चांदपुर के  ग्राम पाहुली व शाहपुर भसौड़ी मे आम सभा आयोजित किये जाने और उसे सफल बनाने की सभी से अपील की गई। इस बैठक मे चौधरी चरण सिंह जी जयंती मनाने पर विचार विमश भी किया गया। बैठक मे खिलाल मेंहदी, मांगेराम सिंह, कां.जोगेन्द्र सिंह, का. भूरे सिंह, शेर सिंह, का. तुलाराम सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button